दोस्तों अक्सर तो प्यार सभी करते हैं पर प्यार में हमें क्या मिलता है किसी को प्यार नसीब होता है यह किसी को नहीं
जीवन में प्यार किसको और कैसे करना है
यह बड़ी सोच समझकर बात है पर प्यार ऐसी चीज है कभी भी सोचने से होता नहीं और पानी से मिलता नहीं दोस्तों इसी बात से प्यार होता तो यह तो हमें पता है
“जिएंगे सारी जिंदगी तुम्हारी यादों के सहारे तूने तो की बेवफाई सारे जहां को पिएंगे नहीं पीने को मिला कुछ तो अपने आंसू ही पी लेंगे”
प्यार में हम ज्यादातर ठोकर क्यों खाते हैं
हम प्यार में ऊपर ही सुंदरता देखते हैं अंदर का मन कितना सुंदर है व्यक्ति का यह नहीं देखते इसी वजह से प्यार में हमेशा ही धोखा मिलता है क्योंकि जो चीज दिखने में अच्छे हैं वह कभी भी हमेशा हमारा साथ नहीं देती आपको
एक अनुभव की बात बताता हूं
जब भी हम कहीं नया मोबाइल खरीदने की बात करते हैं तो हम सिर्फ ऊपर से दिखने वाला मोबाइल नहीं लेते उसके अंदर क्या फैसिलिटी है इन सभी की जांच करने के बाद ही मोबाइल खरीदी करते हैं
No comments:
Post a Comment