अक्सर कहते हैं प्यार में जान भी दे देंगे

दोस्तों अक्सर कहते हैं कि प्यार में जान भी दे देंगे पर क्या सचमुच कोई किसी को जान देता है




प्यार एक जीने का सहारा है बल्कि मरने का नहीं लोग चाहे कुछ भी कहे पर कोई किसी की जान लेता भी नहीं और जान देता भी नहीं जीवन हर किसी को प्यारा है ऐसा दुनिया में कोई भी व्यक्ति नहीं जो प्यार करने के बावजूद अपने जीवन को अहमियत ना देते हैं इंसान जन्म लेते समय से ही शुरु करता है प्यार करना तो बल्कि मरने तक हमारा जन्म होते समय ही हमसे एक रिश्ता जुड़ जाता है वह होता है प्यार का हर चीज में हमें प्यार नजर आता है और हर चीज में प्यार है अभी बस उसे महसूस करने की जरूरत है कई लोगों के साथ ऐसा भी होता है कि उन्हें उनके नसीब में ज्यादा प्यार देखने को नहीं मिलता प्यार की एक परिभाषा है दोस्तों प्यार देंगे तो प्यार मिलेगा

दुनिया की रीत है उसे कैसे निभाया

हर एक जीवन में आशा रखता है कि हमें हर किसी व्यक्ति से प्यार मिले हर चीज हमसे प्यार करें मोहब्बत करते करते हमारा जीवन कट जाए और यह सही है दोस्तों जीने का जो सहारा है वह प्यारी है प्यार की अहमियत तभी पता चलती है जब हमारे ऊपर बुरे दिन या तो कष्ट भरे दिन आते हैं या किसी से हमें धोखा मिलता है तभी हम प्यार को पहचान पाते हैं जीवन जीने के लिए मुख्य उद्देश हमारा वही होता है कि हमारा घर संसार परिवार सभी सुखी और प्यार मोहब्बत से रहें और हमारी जिंदगी कट जाए पर ऐसी जिंदगी कटाने के लिए दोस्तों हमें भी कुछ ना कुछ करना पड़ता है वह जरूरी होता है कि हम भी दूसरे से प्यार मोहब्बत करें तभी हमें प्यार मोहब्बत मिलेगा



. हमें सब कुछ पता होने के बावजूद भी हम धोखा क्यों खा लेते हैं


बात प्यार में धोखा खाने की है तो दोस्तों मैं आपको यकीन के साथ कहता हूं कि मेरी बात आपको बिल्कुल अच्छे लगेंगे देखिए जब भी हमें धोखा मिलता है तो वह हमारे नजदीक वालों से ही मिलता है जिन पर हमें पूरा पूरा भरोसा होता है जो लोग हमारे बहुत ही करीब होते हैं वही हमें धोखा देते हैं क्यों होता है ऐसा यह भी जानना जरूरी है दोस्तों क्योंकि जो लोग हमारे नजदीक होते हैं उनसे हम सभी बातें शेयर करते हमारे जीवन की हर घटना हर बात उन्हें पता होती है और वही लोग इसका फायदा उठाकर हमें कभी ना कभी धोखा देने की कोशिश करते हैं और धोका देते हैं
अक्सर कहते हैं प्यार में जान भी दे देंगे अक्सर कहते हैं प्यार में जान भी दे देंगे Reviewed by Qsbcxq on 10:34 AM Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.