JIVAN MEIN SAFAL HONE KE RASTE. जीवन में सफल होने के रास्ते





JIVAN MEIN HAR KOI INSAN SAFAL HONA CHAHTA HAI. जीवन में हर कोई व्यक्ति सफल होना चाहता है

दोस्तों बिल्कुल यह बात सही है कि जीवन में हर व्यक्ति सफल होना चाहता है पर कामयाब होने के लिए और जीवन में सफल होने के लिए उसे क्या जरूरी चीजें है जो उसे याद रखनी चाहिए और क्या करना चाहिए तभी वह जीवन में सफल इंसान बन सके सफलता कई आसानी से मिलने वाली चीज नहीं है उसके लिए बहुत परिश्रम करना पड़ता है तभी हम आगे बढ़ पाते हैं और आगे बढ़ने के लिए परिश्रम करना भी जरूरी होता है देखिए दोस्तों परिश्रम इस मतलब की ऐसा बात है इन सभी बातों को मैं अच्छी तरह से आपको समझा कर बताता हूं

सिर्फ परिश्रम करने से ही जीवन में सफलता मिल सकती है या नहीं

दोस्तों इस बात पर भी गौर करना चाहिए सिर्फ परिश्रम करने से ही हमें जीवन में सफलता नहीं मिल सकती क्योंकि हमारे पास ज्ञान होना भी जरूरत है क्यों आप जिस प्रकार से परिश्रम करेंगे जब आपके पास उस चीज का पूरी तरह से ज्ञान होगा तो आपको परिश्रम भी थोड़े कम करना पड़ेगा और आपका ज्ञान ज्यादा से ज्यादा होने के बाद आप हंड्रेड परसेंट जो कार्य हाथ में लिए हैं उसे सफलतापूर्वक पूरा करेंगे जब वह कार्य पूरा कर लेते हो तो आप सोच लीजिए कि आप सफल हो चुके हो यही बात है दोस्तों की सिर्फ परिश्रम करने से ही सफलता नहीं मिलती उसका ज्ञान होना भी आवश्यक है और इसी बात से मैं दोस्तों आपको यह कहना चाहता कि इंसान जीवन भर एक प्रकार से एक विद्यार्थी होता है कि जो जिंदगी भर कुछ न कुछ नया सीखता है इसीलिए हमेशा ही हम जो काम करते हैं उसमें रुचि रख कर क्या मिलता है और क्या सीखने को मिलता है इस बात का ध्यान रखिए और फल की आशा बिल्कुल ना करिए परिश्रम करने के बाद आपको फल जरुर मिलेगा आप जीवन में सफल सौ पर्सेंट होने वाले हैं

बिना परिश्रम का फल नहीं मिलता



दोस्तों यह बात बिल्कुल सही है कि बिना परिश्रम का आपको फल मिलने वाला नहीं है कुछ लोग ऐसे हैं जो पूरे काम करके भी अपने आपको काबिल बना लेते हैं पर वह कामयाबी उनके लिए हमेशा कायम नहीं रही थी उन्हें जीवन में कहीं ना कहीं ऐसी ठोकर मिलती है जो जिंदगी में फिर से उबरने वाले लोग नहीं होते एक बार इंसान कभी अपने आप को बदल देता है तो बाद में उसे फिर से वही रास्ते पर आने के लिए बहुत सारा समय और हो सकता है कि उसकी जान भी जा सकती है जैसे कि मानो एक इंसान गरीबी से अमीरी में चला गया अब सोचिए उसके पास एक रुपए की औकात नहीं कि आज लाखों रुपए उसके पास है जब उसके पास के लाखों रुपए खत्म हो जाएंगे और वह कई परिश्रम नहीं करेगा काम नहीं करेगा तो फिर उसके पास के पैसे खत्म होने के बाद क्या होगा फिर से वह गरीब हो जाएगा पर वह गरीबी में जी नहीं सकता दोस्तों इस बात से हमें यह पता चलता है कि कभी भी हमारे पास जो दौलत है जो पैसा या तो जो कीमत हमारे आसपास है हमारी उसे कभी भी खोना नहीं चाहिए हमेशा ही उसे बनाकर रखना चाहिए उसी तरफ परिश्रम जीवन में कभी भी हार नहीं मानना चाहिए परिश्रम करते रहना चाहिए क्योंकि आप जब काम करना करना बंद करेंगे तो फल भी बंद हो जाएगा और कर्म करेंगे तभी तो आप आगे बढ़ पाओगे

JIVAN MEIN SAFAL HONE KE RASTE. जीवन में सफल होने के रास्ते JIVAN MEIN SAFAL HONE KE RASTE.  जीवन में सफल होने के रास्ते Reviewed by Qsbcxq on 5:01 PM Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.